रिहायशी इलाकों से लेकर बाजारों तक में पार्किंग की समस्या (Delhi Parking Problem) को खत्म करने के लिए निगम की कुछ माह में 40 पार्किंग शुरू करने की योजना है।
इसके तहत उन स्थलीय (सरफेस) पार्किंग को शुरू किया जाएगा, जो विभिन्न कारणों से या तो आवंटित नहीं हो पाई थीं या यहां फिर संचालन में नहीं थीं।

नगर निगम के अनुसार, इन पार्किंग के चालू हो जाने के बाद पांच हजार वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिल जाएगी।
मुफ्त चल रही हैं कुछ पार्किंग दिल्ली नगर निगम के लाभकारी परियोजना विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस समय निगम की 80 सरफेस पार्किंग (Surface Parking ) संचालन से बाहर हैं।
इसमें कुछ पार्किंग मुफ्त चल रही हैं या कुछ खाली पड़ी हैं। निगम इन 80 में से 40 सरफेस पार्किंग को शुरू करने पर

काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
टेंडर खत्म होने के बाद निगम ने पार्किंग को दोबारा नहीं किया आवंटित
नगर निगम के पास बहुत सारी ऐसी पार्किंग हैं, जिनका संचालन बंद होने की वजह से वहां पर गंदगी बढ़ गई है। पूर्वकालिक उत्तरी और दक्षिणी नगर निगम में कई ऐसी पार्किंग हैं,
जिनका टेंडर खत्म हो गया है, लेकिन समय रहते निगम के अधिकारी उन्हें फिर आवंटित नहीं कर पाए।इससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है,

बल्कि स्थल पर गंदगी भी बढ़ गई है। समझौते के तहत डीडीए की जमीन पर ये पार्किंग चल रही थीं, जहां अब लोग कूड़ा फेंकने लगे हैं। यहां पर अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
अनधिकृत कालोनियों में पार्किंग की समस्या
नगर निगम की रिहायशी कालोनियों के आसपास बनी सरफेस पार्किंग का लाभ यहां के लोगों को सर्वाधिक मिलता है।
कई अनधिकृत कालोनियों में संकरी गलियों के चलते लोगों के पास चार पहिया वाहनों के खड़े करने की पर्याप्त जगह नहीं है।
ऐसे में इलाके लोग दिल्ली नगर निगम से अधिकृत पार्किंग का उपयोग करना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं।

इन 40 पार्किंग में कई ऐसी हैं, जो इन कालोनियों के आसपास बनी हैं। इनका संचालन न होने से यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
पूर्वी दिल्ली की जोशी कालोनी के पास यहां पर निगम की पार्किग चलती थी, लेकिन जबसे इस पार्किग का टेंडर खत्म हुआ है।
क्या है सरफेस पार्किंग
बहुमंजिला या भूमिगत पार्किंग के इतर सड़क की एक लेन या उसके किनारे बनाई जाने वाली पार्किंग को सरफेस (स्थलीय) पार्किंग कहा जाता है।