दिल्ली की व्यस्त सड़कों में शुमार बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ क्रॉसिंग के पास) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल यहां सोमवार दोपहर को सड़क धंसने
के कारण एक बड़ा सा गुफा नुमा गड्ढा बन गया। अचानक हुए हादसे के बाद लोगों के चेहरों पर दहशत देखने को मिली।
जिसने भी इस गड्ढे को देखा वह दंग रह गया। इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।

कैसे हुआ गड्ढा किसी को मालूम नहीं सड़क के बीचो-बीच अचानक हुए इस गड्ढे को लेकर लोगों के बीच चर्चा गर्म है। पुलिस ने घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर
लोगों को अलर्ट किया। हालांकि यह गड्ढा कैसे बना अभी तक यह पता नहीं चल सका है।

इस सड़क से रोजाना गुजरते हैं हजारों वाहन बहादुर शाह जफर मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह रोड किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है।
सोमवार को अचानक हुए हादसे के कारण रोड पर काफी लंबा जाम लग गया था। पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
हाल ही में यहां भी धंस चुकी है सड़कें दिल्ली के बुध विहार फेस- 1 में बीते 30 जून को सुबह अचानक सड़क धंस गई। वहीं रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर सड़क धंसने की खबर 4 जुलाई को सामने आई।
यहां पर दोनों ओर की सड़क धंस गई थी। इसके अलावा नोएडा में हाल फिलहाल में दो बार एक्सप्रेस-वे सड़क धंस चुकी है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
क्यों अचानक धंस रही हैं दिल्ली-एनसीआर की सड़कें? पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते सड़कों के क्षतिगस्त होने के मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम की खामियों के चलते सड़कों में पानी भरा रहता है, सड़क की नींव तक पानी पहुंचने के चलते सड़क धंसने की संभावना काफी बढ़ जाती है।