Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन रूट 2 अक्टूबर को यात्रियों के लिए पहले हाफ में बाधित रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीएमआरसी (DMRC) ने कहा
कि मेंटनेंस वर्क के चलते यह फैसला लिया गया है.दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन (Blue Line) रूट

पर 2 अक्टूबर को यात्रियों को पहले हाफ में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. डीएमआरसी (DMRC) ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉरिडोर (Corridor) के एक हिस्से पर प्लान्ड
मेंटनेंस वर्क (Maintenance Work) के चलते ब्लू लाइन रूट पर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के संचालन में 2 अक्टूबर को पहली हाफ में कटौती की जाएगी.
दिल्ली मेट्रों की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर (Dwarka Sec) 21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City) से जोड़ती है.

डीएमआरसी ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी इस जानकारी को देते हुए डीएमआरसी ने ट्वीट कर लिखा, ” ब्लू लाइन यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (एनईसी)/वैशाली) पर यमुना बैंक और
काफी व्यस्त रहती है यह दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है, इसके अलावा इसी लाइन के यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली के लिए भी मेट्रो ट्रेन चलती है.

अक्षरधाम सेक्शन के बीच निर्धारित ट्रैक मेंटनेंस कार्य करने के लिए 2 अक्टूबर 2022 (रविवार) की सुबह ट्रेन सेवाओं को बाधित किया जाएगा.” बता दें दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन
दो लूपों में चलाई जाएंगी दिल्ली मेट्रो
डीएमआरसी ने कहा कि नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 के लिए ट्रेन सेवाएं दो लूपों में चलाई जाएंगी. जिसमें पहला लूप द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक के लिए रहेगा और दूसरे लूप में और यमुना बैंक से नोएडा

इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए दूसरे लूप में नियमित सेवाएं रहेंगी. इस लाइन के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए यात्रियों को यमुना बैंक में ट्रेन बदलनी होगी.
द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली के लिए ट्रेन सेवाएं रविवार के समय के अनुसार नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगी. फिर अगले दिन से ट्रेनों का अपने नियमित समय के अनुसार संचालन होगा.