बहादुरगढ़ :- बहादुरगढ़ शहर में बाईपास पर बनाया जा रहा नया बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद हवन करके इस नए बस अड्डे को शुरू कर दिया गया है.
रोडवेज विभाग के जीएम NK गर्ग की मौजूदगी में पहली बस पुराने बस स्टैंड से लेकर नए बस स्टैंड तक चलाई गई.

हरी झंडी दिखाकर पुराने बस अड्डे के लिए किया रवाना
2 दिन पहले ही DC कैप्टन सिंह ने नए बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद इस बस स्टैंड को शुरू करने के लिए अधिकारियो को आदेश दे दिए गए थे.
साथ ही साथ Paid टैक्सी और ऑटो रिक्शा का बस स्टैंड पर आवागमन के लिए साइटे तैयार करने के आदेश दिए. गुरुवार को निरीक्षक किरोड़ीमल और राजेश ने शुक्रवार को नए बस
स्टैंड से पुराने बस स्टैंड के लिए 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद शनिवार से नए Bus Stand पर बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

एक समय पर मिलेगी 18 रूटों के लिए बस
नए बस स्टैंड के शुरू होने से लोगों को यातायात से होने वाले जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा, साथ ही यात्रियों का सफर पहले की अपेक्षा ओर अधिक आसान हो जाएगा.
इस अवसर के दौरान रोडवेज के महाप्रबंधक NK गर्ग, RSO उमेश धनखड़, SS सतीश कुमार, राजेश, रामबीर, PWD के जेई साहब सिंह, और कार्य निरीक्षक रणवीर आदि कर्मचारी
मौजूद रहे. इसका निर्माण कार्य का पिछले काफी समय से चल रहा था, जो हाल ही में पूरा हुआ है. इस नए बस स्टैंड से एक साथ 18 अलग-अलग रुटो की बसें मिलेगी.

9 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया नया बस स्टैंड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ शहर में सेक्टर 9 के सामने बाईपास पर स्थित 9 एकड़ भूमि पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया गया है.
बताया जा रहा है कि PWD बीएंडआर के द्वारा इस नए बस स्टैंड के निर्माण में लगभग 23 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. इस बस स्टैंड से एक समय में 18 रुटो के लिए बस चलाई जाएगी.

इस नए बस अड्डे पर दो मंजिला भवन बनाया गया है, जिसके प्रथम तल पर Office बनाए गए हैं, और नीचे की तरफ दुकानें बनाई गई हैं, साथ ही इसमें पांच टिकट काउंटर और Bus
बेयज बनाए गए हैं. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा लगभग 7 एकड़ भूमि पर 16 करोड रुपए की लागत से एक नई वर्कशॉप तैयार की जा रही है.