दो साल से बंद पड़े गुड़गांव करोलबाग रूट पर डीटीसी ने बसों का संचालन शुरू हो गया है। डीटीसी की तरफ से टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। करोलबाग से गुड़गांव के लिए पहली बस सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर चलेगी। यही बस गुड़गांव से सुबह सात बजकर 12 मिनट पर रवाना होगी। जबकि करोलबाग से अंतिम बस रात नौ बजकर 6 मिनट पर और गुड़गांव से अंतिम बस रात दस बजकर 30 मिनट पर मिलेगी। इस रूट पर 49 ट्रिप का शेड्यूल बनाया गया है।
12 से 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी बस
करोल बाग से गुड़गांव के बीच प्रत्येक 12 से 15 मिनट पर बस उपलब्ध होगी। फिलहाल आधे घंटे के अंतराल पर बसों का संचालन शुरू हो गया है। इनमें 5 एसी बसें भी लगाई गई हैं। वहीं बदरपुर बॉर्डर से गुड़गांव के लिए 33 ट्रिप का शेड्यूल बनाया गया है। उत्तम नगर ट्रर्मिनल से 35 ट्रिप होंगी। श्रमिकों के आवागमन के मद्देनजर सबसे ज्यादा आनंद विहार-गुड़गांव रूट पर बसें लगाई जाएंगी और इसके लिए 60 ट्रिप का शेड्यूल बनाया गया है। सभी रूटों पर बस शुरू होने से 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा।
डीटीसी में सफर करने वाले यात्रियां को चार्टर एप से ऑनलाइन टिकट खरीदने पर किराये में 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी। इसके लिए प्रत्येक बस में क्यूआर कोड भी लगाया गया है। कोरोना काल के दौरान हरियाणा सरकार व डीटीसी के बीच यात्री कर के भुगतान को लेकर समस्या पैदा हो गई थी। जिसके बाद डीटीसी ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों से गुड़गांव, फरीदाबाद व बहादुरगढ़ रूट पर चलने वाली बसों को हटा लिया था।
गुड़गांव-बहादुरगढ़ रूट भी शुरू होगा
कई साल से बंद पड़े गुड़गांव बहादुरगढ़ वाया नजफगढ़ रूट को भी दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए डीटीसी के अधिकारियों द्वारा दोबारा सर्वे करवा कर ट्रिप तय किए जाएंगे। साल 2018 से पहले इस रूट पर डीटीसी द्वारा 40 ट्रिप चलाए जा रहे थे। जिससे पांच हजार से ज्यादा यात्रियों को नजफगढ़ व गुड़गांव के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिल रही थी।