भारत और साउथ अफ्रीका वाले मैच के दिल दिल्ली की मेट्रो की टाइमिंग में हुआ है बदलाव। जल्दी देख ले अपने रूट की टाइमिंग।

``` ```

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला राजधानी दिल्ली में खेला जा रहा है. लंबे वक्त के बाद दिल्ली में कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है, ऐसे में फैन्स में काफी जोश है. 9 जून को होने वाले इस धमाकेदार मैच के लिए दिल्ली वालों के लिए एक और राहत की खबर आई है. दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग्स में बदलाव किया है, ताकि फैन्स को स्टेडियम पहुंचने में कोई दिक्कत ना आए.

गुरुवार यानी 9 जून को दिल्ली में आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 50 मिनट तक बढ़ा दी गई है. ये सभी लाइनों के लिए लागू किया जाएगा. अभी अधिकतर लाइन पर आखिरी मेट्रो 11 बजे तक चलती है, लेकिन मैच वाले दिन 12 बजे तक मेट्रो मिलेगी.

भारत-साउथ अफ्रीका का टी-20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह स्टेडियम दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन के पास है, स्टेडियम के सबसे करीब दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन हैं. जो कि कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह वाली मेट्रो के बीच में पड़ते हैं.

बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच गुरुवार शाम 7 बजे शुरू होगा, ऐसे में मैच के 11.30 तक खत्म होने की संभावना है. मैच की वजह से वायलट लाइन पर चलने वाली मेट्रो की टाइमिंग करीब एक घंटा आगे बढ़ाई गई है. अब 9 जून को कश्मीरी गेट से आखिरी मेट्रो रात के 12 बजे तक मिलेगी, जबकि राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से 10.55 पर आखिरी मेट्रो निकलेगी. ऐसे में मैच वाले दिन दिल्ली मेट्रो कुल 48 एक्स्ट्रा चक्कर काटेगी.

दिल्ली मेट्रो की किस लाइन पर मैच वाले दिन आखिरी मेट्रो की क्या टाइमिंग होगी जानिए…

Red Line (L-1) Rithala-Shaheed Sthal New Bus Adda

पुरानी टाइमिंग
New Bus Adda – 11 PM
Rithala – 11 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
New Bus Adda –11.50 PM
Rithala – 00:00 (Midnight)

Yellow Line (L-2) Samaypur Badli-HUDA City Centre

पुरानी टाइमिंग
Samaypur Badli – 11 PM
HUDA City Centre – 11 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Samaypur Badli – 11.50 PM
HUDA City Centre – 11.20 PM

Blue Line (L-3/4) Dwarka Sec-21-NOIDA Electronic City/Vaishali

यह भी पढ़ें  दिल्ली में महंगा होगा सफर , बढेगा ऑटो टैक्सी का किराया, बनाई जाएगी कमेटी

पुरानी टाइमिंग
NOIDA Electronic City – 10.52 PM
Vaishali – 11 PM
Dwarka Sec-21 (towards NOIDA)- 10.32 PM
Dwarka Sec-21 (Towards Vaishali) – 10.50 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
NOIDA Electronic City – 11.25 PM
Vaishali – 11.30 PM
Dwarka Sec-21 (towards NOIDA)- 11.10 PM
Dwarka Sec-21 (Towards Vaishali) – 11.20 PM

Green Line (L-5) Inderlok/Kirtinagar-Brig.Hoshiar Singh

पुरानी टाइमिंग
Kirtinagar – 11 PM
Inderlok – 11 PM
Brig. Hoshiar Singh (for Inderlok) – 10.40 PM
Brig. Hoshiar Singh (For Kirtinagar) – 10.46 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Kirtinagar – 12.30 AM
Inderlok – 12.20 AM
Brig. Hoshiar Singh (for Inderlok) – 11.30 PM
Brig. Hoshiar Singh (For Kirtinagar) – 11.35 PM

Violet Line (L-6) Kashmere Gate – Raja Nahar Singh


पुरानी टाइमिंग
Kashmere Gate – 11 PM
Raja Nahar Singh – 10.36 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Kashmere Gate – 00.00 (Midnight)
Raja Nahar Singh – 10.55 PM

Pink Line (L-7)
Majlis Park-Shiv Vihar

पुरानी टाइमिंग
Majlis Park – 11 PM
Shiv Vihar – 11 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Majlis Park – 11.40 PM
Shiv Vihar – 11.40 PM

Magenta Line (L-8) Janakpuri (W) – Botanical Garden

पुरानी टाइमिंग
Janakpuri (W) – 11 PM
Botanical Garden – 11 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Janakpuri (W) – 12.40 AM
Botanical Garden– 12.30 AM

यह भी पढ़ें  अब सिग्नेचर ब्रिज से नहीं कर पाएंगे दिल्ली का दीदार! इस वजह से प्रोजेक्ट रद्द कर सकती है सरकार

Grey Line (L-9) Dwarka to Dhansa Bus Stand

पुरानी टाइमिंग
Dwarka – 11 PM
Dhansa Bus Stand – 11 PM

मैच वाले दिन टाइमिंग
Dwarka – 1 AM
Dhansa BusStand– 12.45 AM

पहले टी20 के लगभग सभी टिकट बिके

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है. दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं. अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं.’ लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे. मनचंदा ने कहा, ‘वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं.’

कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें  दिल्ली से चित्रकूट का घंटो का सफर होगा बस एक घंटे मे तय , हवा सी तेज चलने वाली बुंदेलखडं एक्सप्रेस से जाने कैसे

मनचंदा ने कहा, ‘हमारे कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है. हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं.’