सिरसा : हरियाणा के अलग अलग जिलों में विकास कार्यों को ज़ोरों शोरों से किया जा रहा है। प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड किए जा रहे है
ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके। इस कड़ी में हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को बनाने और उनका सुंदरीकरण करने का काम भी किया जा रहा है।
अपग्रेड हो रहा है यह स्टेशन
जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है।। सिरसा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम शुरू हो चुका है

जिसकी चर्चा हो रही है। अब यात्रियों के लिए इस रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं दी जाने वाली हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
सिरसा रेलवे स्टेशन को किया जा रहा है अपग्रेड
सिरसा रेलवे स्टेशन बेहद खास स्टेशन है। अंग्रेजी शासनकाल में ही इस स्टेशन का निर्माण हुआ था जिस वजह से इसका काफी अहम रोल रहा है।
ये स्टेशन 1884 में बना था जो सिरसा से राजपूताना को मालवा से रेवाड़ी और भटिंडा तक जोड़ने का काम करता था। वहीं अब इस स्टेशन को चकाचक करने का काम किया जा

रहा है। जिसके लिए तेजी से तैयारी चल रही हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन के सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है जिसके लिए स्टेशन से फर्श हटाकर पत्थर बिछाने का काम भी किया जा रहा है।
सीढ़ियों को भी किया जा रहा है ठीक
बताया जा रहा है कि फर्श पर पत्थर लगाने के साथ साथ सीढ़ियों को भी ठीक करने का काम किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो।
इससे पहले भी सिरसा में रेल लाइन बिछाने का काम किया जा चुका है जिसमें 9 करोड़ 42 लाख का खर्च आया था। अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
हालांकि अभी कुछ काम बाकि है जिसे जल्द ही पूरा किया जाने वाला है।